अगस्टाइन के राज्य विषयक विचार

अगस्टाइन के राज्य विषय विचार
अगस्टाइन के राज्य की उत्पत्ति संबंधी विचार अरस्तु तथा परंपरागत ईसाई विचारधारा से प्रभावित है और वस्तु के समान एक स्थान पर वह राज्य की उत्पत्ति का कारण व्यक्ति की समुदाय प्रवृत्ति बताता है और दूसरे स्थान पर ईसाई विचारधारा के अनुसार आदमी परिणाम का पाप मानता है अगस्टाइन के अनुसार ईश्वर ने पापों को दबाने के लिए और दुष्ट प्रवृत्तियों का निषेध करने के लिए राज्य का निर्माण किया ईश्वर द्वारा निर्मित होने पर भी है शैतान का राज्य क्योंकि इनकी स्थापना की नीतियों को विकसित करने के लिए नहीं वरन दुष्ट प्रवृत्तियों का सम्मान करने के लिए की गई और न्याय में कानून तथा एकता के लिए कोई स्थान नहीं

Comments

Popular posts from this blog

मैक्यावली आधुनिक युग का जनक है और अपने युग के शिशु के रूप में

यकृत (लीवर) में उपस्थित द्रव्य और उसके भाग

यकृत (लीवर) के कार्य और उसके महत्वपूर्ण तथ्य