यकृत (लीवर) में उपस्थित द्रव्य और उसके भाग
यकृत (लीवर) में उपस्थित द्रव्य और उसके भाग यकृत हमारे शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि हैै। इसका वजन 1.5 किलोग्राम होता है। यह शरीर के उदर गुहा में दाहिने डायफ्राम के नीचे स्थित होता है। यकृत के दाहिने ओर निचली सतह पर पित्ताशय (गाल ब्लैडर) स्थित होता है। यकृत कोशिकाएं एक विशिष्ट द्रव का स्राव करती है जिसे पितरस(बाइल) कहते है। जब शरीर में पित्त का निर्माण ज्यादा या बाइलिरूबीन की मात्रा ज्यादा हो जाती है तो पीलिया (jaundice) हो जाता है। यह रोग कभी कभी यकृत में विषाणु के संक्रमण के कारण भी होता है।