मुंह (mouth) में उपस्थित ग्रंथियां एवं एंजाइम

मुंह - मुंह की लार में एमाइलेज नामक एंजाइम पाया जाता हैै जिसके द्वारा कार्बोहाइड्रेट का पाचन होता है।



  • पाचन की क्रिया का प्रारंभ मुख में भोजन को चबाने के साथ ही हो जाता है।
  • पाचन की प्रक्रिया का प्रारंभ मुंह में भोजन को चबाने के साथ ही हो जाता है।
  • लार भोजन में ठीक ढंग से मिल पाती है। जो भोजन को पचाने में मदद करती है।
  • मुंह में लगभग 600 लार ग्रंथियां होती है
  • पैरोटिक लार ग्रंथि
  • सबमेंडिबुलर लार ग्रंथि
  • सब्लिंगुअल लार ग्रंथि
मानव लार में टायलिन, मल्टोज एवं लाईसो जाईम नामक एंजाइम पाए जाते है।
  • टायलिन स्टार्च या मंड को मल्टोज में परिवर्तन कर देता है।
  • लार ग्रंथियां द्वारा स्रावित लार में कई प्रकिंव तथा म्यूकस पाए जाते है।
  • लार में 98.5%पानी तथा 1.5%प्रकींव (एंजाइम) पाए जाते है।
  • लार हल्का सा अम्लीय होता है। जिसका  पीएच मां 6-7 होता है।

Comments

Popular posts from this blog

मैक्यावली आधुनिक युग का जनक है और अपने युग के शिशु के रूप में

Common disease and their viruses