मुंह (mouth) में उपस्थित ग्रंथियां एवं एंजाइम

मुंह - मुंह की लार में एमाइलेज नामक एंजाइम पाया जाता हैै जिसके द्वारा कार्बोहाइड्रेट का पाचन होता है।



  • पाचन की क्रिया का प्रारंभ मुख में भोजन को चबाने के साथ ही हो जाता है।
  • पाचन की प्रक्रिया का प्रारंभ मुंह में भोजन को चबाने के साथ ही हो जाता है।
  • लार भोजन में ठीक ढंग से मिल पाती है। जो भोजन को पचाने में मदद करती है।
  • मुंह में लगभग 600 लार ग्रंथियां होती है
  • पैरोटिक लार ग्रंथि
  • सबमेंडिबुलर लार ग्रंथि
  • सब्लिंगुअल लार ग्रंथि
मानव लार में टायलिन, मल्टोज एवं लाईसो जाईम नामक एंजाइम पाए जाते है।
  • टायलिन स्टार्च या मंड को मल्टोज में परिवर्तन कर देता है।
  • लार ग्रंथियां द्वारा स्रावित लार में कई प्रकिंव तथा म्यूकस पाए जाते है।
  • लार में 98.5%पानी तथा 1.5%प्रकींव (एंजाइम) पाए जाते है।
  • लार हल्का सा अम्लीय होता है। जिसका  पीएच मां 6-7 होता है।

Comments

Popular posts from this blog

मैक्यावली आधुनिक युग का जनक है और अपने युग के शिशु के रूप में

List of first lady in the world

Common disease and their viruses